> चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
आदमी- भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
> बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
गर्लफ्रेंड- सुनो जरा...
बॉयफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
गर्लफ्रेंड- ठीक है.
बॉयफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
गर्लफ्रेंड- तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था और बनो स्मार्ट!
Viral Jokes: जब पत्नी ने कहा- मेरे मुंह में मच्छर चला गया तो पति ने बताया ये मजेदार उपाय
> टीटू नशे की हालत में फोटो खिंचवाने गया.
फोटोग्राफर- सर, आप किसके लिए फोटो खिंचवाना चाहते हैं?
टीटू- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.
फोटोग्राफर- इस नशे की हालत में?
टीटू- हां, ताकि जब भी पुलिस मेरी गाड़ी रुकवाए उसे लगे मेरी शक्ल ही ऐसी है.
> पिता- बेटा आज तक कोई ऐसा काम किया है जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सिर के नीचे तकिया रखा था.
पिता जवाब सुन रह गए हैरान!
Jokes: जब पति ने पूछा- 'तुम्हें फेसबुक चलाना आता है', मिला बड़ा मजेदार जवाब
> पत्नी- तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी.
दूसरा शराबी- मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसें यहीं छोड़ जाऊंगा पगली.
> पिता- बेटा यह ले 2000 रुपये.
बेटा- लेकिन पापा किस लिए?
पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने व्हाट्सएप शुरू किया है, तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं रखना पड़ा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)