> टीचर पीलू होमवर्क क्यों नहीं किया?
पीलू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई।
टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई?
पीलू- बाद में मैंनें इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए.
> एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा,
मैडम- तुम सबमें से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए.
मैडम ने एक और सवाल पूछा,
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मंटू बोला मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे.
Jokes: आटा मांगने पर दुकानदार से मिला आशीर्वाद, चुटकुला पढ़ लगाएंगे ठहाके
> गोलू चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो?
भाभी जी- नहीं... तुम ही बताओ
बिल्लू- दोनों के ही भाग्य में 'जलना' और 'उबलना' लिखा है.
> मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.
प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टर ने मरीज को ऑफर की दारू, चुटकुला पढ़ जोर से हंसेंगे आप
> सेल्समैन: सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू: नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते!
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
> सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे, मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश!
Viral Jokes: पत्नी ने पति को मारा जोर का तमाचा, वजह जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
> फोन पर पति पत्नी से बोला- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- शुक्रिया
पति:- तुम बिल्कुल राजकुमारी की तरह हो.
पत्नी- थैंक्यू सो मच....और बताओ क्या कर रहे हो?
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)