Latest Viral Jokes in Hindi: मात्र हमारे हंसते-मुस्कुराते रहनेभर से ही जीवन में आई समस्याओं के समाधान मिलने लगते है. वह ऐसे कि जब हम हंसते हैं तो मन शांत होता है और मन शांत होता है तो हम आनंद की अनुभूति करते हैं और आनंद जीवन का अहम अंग है. तो आइए ये मजेदार चुटकुले पढ़ें जिसके बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.....
> पति पत्नी से - 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी - वह कैसे जी ?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
> सोनू - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है...
सोनू - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- यह कैसी दाल बनाई है ? न नमक है, न मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…!
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…!
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं…
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो…!
> रमेश केले खरीदने गया
रमेश -एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला- दस रुपये का है
रमेश -चार रुपये में दे दो
दुकानवाला- चार रुपये में छिलका दूंगा
रमेश - ये ले छह रुपये सिर्फ केला दो, छिलका तुम रख ले.
> मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)