Jokes in Hindi: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हंसना एक थोरिपी होती है, जो माइंड और मूड फ्रेश रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> पापा और 18 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना.
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल.
> संजू- पापा मुझे स्कूल छोड़ने आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है,
पापा (अपने मन में)- बस इसीलिए बेटा.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दोस्त- क्या एक वाइफ अपने हसबेंड को लखपति बना सकती है?
शालू- हां, पर पति करोड़पति होना चाहिए. फिर बना दूंगी.
> जरूरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि,
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो, लेने के देने पड़ जायेंगे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)