scorecardresearch
 

Jokes: अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि...पढ़िए मजेदार जोक्स

Viral Chutkule: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना-खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Viral Chutkule: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement

> लड़की का पिता अगर कहे हमारी लड़की तो 'गाय है गाय'.
उसमें 'सींगवाली' शब्द silent होता है. 
और विदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है.
'ख्याल रखना'
इसमें अपना शब्द Silent होता है.

 


> शरीर कहता है कसरत कर ले, आत्मा को रबड़ी, जलेबी, समोसे, कचौड़ी और छोले-भटूरे चाहिए.
पर शरीर तो नश्वर है, और आत्मा अजर-अमर…
तो आत्मा की ही सुननी चाहिये.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


> कल एक पत्नी ने अपने पति को
यह कहकर चुप करा दिया कि
ज़्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है.

 

अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटाएगी,
या आपको.

 (डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement