Jokes In Hindi: मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. आइए हंसने और खुश रहने के लिए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.
> टीचर - नालायक पढ़ ले...
कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
मास्टर जी - कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.
> भोलू को एक लड़की से प्यार हुआ
भोलू रोज देर रात को लड़की को फोन किया करता था
एक बार भोलू का फोन लड़की की मां ने उठा लिया
भोलू डरते हुए बोला- आंटी जी कंगना है क्या?
लड़की की मां ने तुरंत जवाब दिया- हां है न दोनों हाथों में है और थप्पड़ भी जोर से लगता है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- यह सदाचार क्या होता है?
छात्र - जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है.
टीचर- बेहोश!
> टिल्लू- 3 BHK का क्या रेट है?
दुकान वाला- ये जूते चप्पल की दुकान है।
टिल्लू- फिर बाहर ये क्यों लिखा है कि 'flat 60% off.
> डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं.
आपकी फ्री में खोद दूंगा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)