scorecardresearch
 

Hindi Jokes: भिखारी ने 5 स्टार होटल में फ्री में खाना खाने के लिए अपनाई ये तरकीब, पढ़ें वायरल चुटकुले

Chutkule in Hindi: हंसने से हम खुद को तरोताजा और खुश महसूस करते हैं. खान-पान की तरह नियमित तौर पर हंसना भी बहुत जरूरी है. इंसान को सेहतमंद बनाए रखने में हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने की बड़ी भूमिका होती है. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं हो पाएगी.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं... फाइनेन्शियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया!

Advertisement

 

>लड़की का फोन आता है लड़के को
लड़का- हां,  कितने का रिचार्ज करवाऊं?
लड़की- तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का-तो ?
लड़की- 2 ड्रेस दिलवा दे ना

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

 

>टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटी- टिकट दिखा, 
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटी- क्या सबूत है? 
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है!

 

>पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है).

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement