scorecardresearch
 

Hindi Chutkule: फिल्मों के नाम पर जब पति और पत्नी में हुई जोरदार बहस, बच्चों ने देखा 'दंगल'

Funny Jokes: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.

Advertisement
X
Viral Chutkule
Viral Chutkule

Majedar Chutkule: जीवन में हल्‍के पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.

Advertisement

> लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आई
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो...लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.

> पत्नी- 'RAEES' देखने चले?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मीकू दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
मीकू – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर – क्यों ?
मीकू – मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है
मीकू – उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं .

Advertisement

> ये कलयुग है दोस्तों.
यहां भीड़-भाड़ को ‘‘रश‘‘ कहते हैं…
और उस भीड़-भाड़ में कोई पसंद आ जाए
तो उसे‘‘CRUSH ‘‘ कहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement