scorecardresearch
 

मौंटी को क्यों नहीं आती थी रात को चीनी का डिब्बा देखे बिना नींद? पढ़िए ठहाकेदार जोक्स

Latest Jokes : लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Jokes 2022: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
 

Advertisement

> मौंटी रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोता था...
 एक दिन पत्नी ने पूछ ही लिया...
क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...?
मौंटी- डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो.

> पागलखाने में एक मरीज...
मरीज- डॉक्टर साहब आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं.
डॉक्टर खुश होते हुए- कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं?
मरीज- क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं.

> पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता भी आ गया?
मुझे यह फेसबुक पर पोस्ट करनी थी,
पत्नी- हां तो क्या हो गया, फोटो के साथ लिख देना कि मैं आगे वाला हूं.

> आंटी और रिक्शावाले की मजेदार बातें...
आंटी- रिक्शावाले भैया स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शेवाला- मैडम सिर्फ बीस रुपया.
आंटी-(हैरान होते हुए): स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शेवाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर दूर है यहां से.
आंटी-  क्या भईया ,ये तो रहा स्टेशन. कितना पास है. 
रिक्शेवाला- अरे हाथ नीचे कर लो, कही रेल के आगे न आ जाए..

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement