Funny Jokes: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए हंसना-मुस्कराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> चीकू- अरे ये लोग बार-बार बॉल को लात क्यों मार रहे हैं?
मीकू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं .
चीकू- बॉल तो पहले से गोल है,और कितना गोल करेंगे.
> पापा- गटरू, मैं चाहता हूं तुम इतना अच्छा काम करो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले.
गटरू- पापा, काम तो मैं कर लूंगा पर एक दिक्कत है.
पापा- वह क्या?
गटरू- दुनिया तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टोनी- डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है.
डाक्टर-कितना पतला आता है?
टोनी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो.
डॉक्टर बेहोश.
> पंडित जी- विवाह क्या है?
मौंटी- विवाह एक ऐसा गठबंधन है,
जिसमें 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं.
जो पहले कभी थी हीं नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)