Funny Jokes in Hindi : यदि इंसान सुबह-शाम हंसने की आदत डाल ले तो मानसिक तनाव एवं बीमारियां दूर रहती हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>पड़ोसी - माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर क्यों आ-जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत - नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है.
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो.
>रिंकू- बेकार कहते हैं लोग कि पत्नियां अपनी गलती
नहीं मानती हैं, मेरी वाली तो रोज मानती है.
टिंकू- अच्छा, क्या बोलती है?
रिंकू- कहती है, गलती हो गई है तुमसे शादी करके.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>सौरव ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा.
सौरव – पैसे तो है नहीं..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर सौरव की भरपूर पिटाई करवा दी.
पिटने के बाद सौरव उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे.
>लड़की : तुम्हारा शिक्षण क्या है ? हिंदी में बताओ.
लड़का : नेत्र चाय नेत्र.
लड़की : अब, ये क्या है ?
लड़का : आई टी आई…!
लड़की कोमा में
>रामू एक दुकान में गया..
रामू : 2 BHK का क्या भाव है ?
दुकानदार: ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
रामू : लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”..दुकानदार कोमा में है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें -