Viral Jokes in Hindi: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
1). खूबसूरत लड़की को देख भिखारी शर्मा कर बड़े अदब में बोला...
ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे....
लड़की- ये लो मेरी डिग्री रख लो...काम आएंगे
भिखारी -अब क्या रूलाएगी. तुझे चाहिए तो मेरी होटल मैनजमेंट की रख ले.
2). राम - मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है... तुम्हारे पास क्या है?
गप्पू- मेरे पास माचिस है.
3). संसार के सबसे बड़े पापी वे लोग होते हैं,
जो दिल जलाने वाली बात कहकर बोलते हैं, 'देख भाई, बुरा मत मानना.
4). टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
सोनू - कुछ आ ही नहीं रहा.
टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा.
सोनू- हां.
टीचर- क्या?
सोनू- रोना...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
5). अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...
क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
6). शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई.
रमेश- और भाई कैसे गुजर रहा है?
सुरेश- सब खैरियत है.. आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है. सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं. प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं.
कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूं.
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है.
फिर सुरेश ने रमेश से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?
रमेश- भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी.
लेकिन मुझे आपकी तरह प्रजंटेशन देना नहीं आता.
7). चिंटू वेटर से- ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).
ये भी पढ़ें -