Hindi Latest Chutkule: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
टीटू- शाहजहां जैसा,
लड़की- लड़की जिद्द करने लगी, ताजमहल बनवाओ.
टीटू- जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा.
आस-पास खड़े लड़कों ने ठोका सलाम!
> चिंटू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
चिंटू कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> उसकी आंखों में आंसू, चेहरे पर नमीं थी,
सांसों मे आहे, दिल मे बेबसी थी,
पगली ने पहले नहीं बताया कि,
दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी.
> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!