scorecardresearch
 

Viral Jokes: गर्लफ्रेंड ने लिया अपने बॉयफ्रेंड के प्यार का इम्तिहान, पढ़ें ठहाकेदार चुटकुले

Hindi Jokes 2022: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना और खुश रहना एक दवा के समान है. इसलिए हंसते-मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है.

Advertisement
X
Viral Jokes
Viral Jokes

> लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं. क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
लड़का- लव यू जानू, हां करता हूं.
लड़की- मैं बीमार हूं, क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़का- पागल हो क्या इतनी धूप में.

Advertisement

> मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
टोलू - हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
टोलू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला..अरे ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.

> टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं. 
डबलू - अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.

Advertisement

> टीटू बड़ा परेशान बैठा था...
शीटू- क्या हुआ यारा...
टीटू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...
जिंदगी चार दिन की है...
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement