Jokes 2022: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.
> शादी की चौथी साल गिरह पर पति-आज कुछ नया करते हैं.
पति- आज कोई फिल्म देखें क्या ?
20 सालों में पहली बार फिल्म के पूछने पर पत्नी गुस्से में आ गई.
पति -कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग.
पत्नी-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो.... हो गयी लड़ाई.
> लड़के ने पहली बार व्रत रखते हुए पूछा - पंडित जी ये बताइए कि व्रत में सादे पानी की जगह गोलगप्पे का पानी पिएंगे तो चलेगा?
पंड़ित जी ने पकड़ा अपना सर.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मीकू पिंकी को प्रपोज करते हुए– मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
पिंकी– बोलो, शर्मा क्यों रहा है?
मीकू– मेरे साथ चाय पे चलेगी?
पिंकी– अरे नहीं बाबा... चाय गर्म होती है, पैर जल जाएंगे.
मीकू ने मन ही मन में प्रपोजल किया कैंसिल
> मास्टर जी चीकू से- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?
चीकू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?
चीकू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)