scorecardresearch
 

Viral Jokes: मेहमान ने बच्चे से पूछा- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है? जवाब सुनकर आ जाएगी हंसी

Funny Jokes: चुटकुलों और जोक्स से हंसी-खुशी का माहौल बना रहता है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो खुल कर हंसने में आपकी मदद करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
X
jokes
jokes

Jokes and Chutkule in Hindi: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव दूर रहता है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

Advertisement

> चाचा बतोले - बच्चों, लो लड्डू खाओ... आज स्वतन्त्रता दिवस है।
छछूंदर - नहीं चाचा जी, आज तो गड्तंत्र दिवस है।
चाचा बतोले - सो तो है बिटवा, पर आज ही के दिन हमरी सासू मां स्वर्ग सिधार गई थी तो हमरे लिए आज ही स्वतन्त्रता दिवस है.

> राजू- सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है। 
टीचर- अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी? 
राजू- सोमवार को। 
टीचर- यह कैसे याद रह गया?  
राजू- सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है.

> मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
राम - बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा... 
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है।

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi दादी और पोता आपस में बात करते हुए...

Advertisement

> दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है,
देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है... 

> किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
एक बच्चा ये देख रहा था, 
उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं... 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement