Jokes in Hindi: अच्छी सेहत के लिए जरुरी है की आप हंसते मुस्कुराते रहें. खुश रहने से न सिर्फ बीमारियों दूर होती हैं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.
1) एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा -
तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं... ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से...?
लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया -
जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं, क्योंकि उनके सिर के सारे बाल गायब हैं...!
2)बब्लू गुस्से में बैंक से बाहर निकलते हुए बड़बड़ा रहा था
दूध वाले हड़ताल करते हैं, तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं...!
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं, तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं...!
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू - पता है, सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं...!
मोनू - वो कैसे...?
सोनू - क्योंकि, वो सदा घर से बाहर ही होते हैं,
घर में रहेंगे, तो मगजमारी होगी...!
4) पत्नी - तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो...!
पति - और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या...?
पत्नी - वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए...!
पति - पगली तो मैं भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)