> टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है!
> गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.
> टीटी ने मंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
मंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
मंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.
> टीचर- टेंस कितने प्रकार के होते हैं?
टीटू- 3 प्रकार के
Past, Present, Future
टीचर-उदाहरण दो?
टीटू- कल आपकी बेटी को देखा था,
आज प्यार करता हूं,
कल भगाकर ले जाऊंगा
टीचर बेहोश!
Latest Hindi Jokes: बच्चे ने 'BMW' की बताई ऐसी फुल फॉर्म, आपकी भी हंसी नहीं होगी कंट्रोल
> तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी.
> लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं ?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना ?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.
> वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!
> मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
टीलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)