scorecardresearch
 

Jokes in Hindi: पति ने पत्नी को दिया ऐसा गिफ्ट, दोनों के बीच हुआ जमकर घमासान

Jokes in Hindi: यदि आप हंसते मुस्कुराते रहें तो आपका जीवन सुखद रहने के साथ ही आसान भी हो जाता है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Jokes in Hindi
Jokes in Hindi

Viral Jokes in Hindi: यदि आप सुबह शाम हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

1) डॉक्टर - क्या बात है...?
चिंटू - जी कुत्ते ने काट लिया है...!
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो...!
चिंटू - जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था...!

Advertisement

2) पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए...?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने
घुमा-फिराकर कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए...!
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया...!
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) बिट्टू - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो..?
सोनू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं...!
बिट्टू - अगर फिर भी गर्मी लगती है, तो क्या करते हो...?
सोनू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं...

4) ज्योतिषी - तुम्हारी कुंडली में तो बहुत धन है...!
लड़की - वो सब तो ठीक है महाराज... अब ये बताओ कि धन को कुंडली से
बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करवाऊं...?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement