Jokes and Chutkule in Hindi: जिस तरह आप नियमित खाना खाते हैं ठीक उसी तरह नियमित हंसना भी चाहिए. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. झूठी हंसी भी हंस सकते हैं. फेक स्माइल भी तनाव और बेचैनी को कम करने का काम करती है. ये आपका मन शांत रखने में मदद करती है. चुटकुले भी हंसने में आपकी काफी मदद करते हैं.
>पति अपनी पत्नी से बोला- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है.
कुछ देर बाद
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?
पत्नी- नहीं अभी नहीं..
पति- क्यों?
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं?
पति बेहोश
> कोयल ने कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
> सोनू एक दारू की दुकान पर गया और दारू की बोतल मांगने लगा
दुकानदार: दारू खत्म हो गई है कल आना।
सोनू: लेकिन मुझे दारू आज ही चाहिए।
दुकानदार: भाई गुस्सा क्यों होते हो,शांति से बात करो....
सोनू: तो ठीक है बुलाओ शांति को...
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>रवि शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई
पुलिस - बाहर निकल बे
रवि - माफ कर दो साहब
पुलिस - दारू पीकर गाड़ी चलाता है।
रवि - अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें: