Majedar Chutkule: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा... जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.
> लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.
गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
बॉयफ्रेंड- चल पगली....
कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
> कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं.
छात्र - सब कुछ?
कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो.
छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं?
कोच छात्र के चरणों में पड़ गया!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक दिन टीटू जूस वाले की दुकान पर गया
टीटू - जल्दी से जूस पिला दो, लड़ाई होने वाली है
एक गिलास जूस पीने के बाद टीटू बोला
एक और पिला दो, लड़ाई होने वाली है.
जूस वाले ने पांच-सात गिलास जूस पिला दिया और पूछा- भाई ये बताओ लड़ाई कब होने वाली है?
टीटू- जब तू पैसे मांगेगा.
> पड़ोसी - यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है...!
इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है...?
बब्लू - मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)