scorecardresearch
 

Jokes: भारत एकमात्र देश जहां गर्मी के लिए भी पड़ोसी होते हैं जिम्मेदार! पढ़िए मजेदार जोक्स

Latest Jokes 2022: आपको जी भरकर हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.

Advertisement
X
Jokes 2022
Jokes 2022

Majedar Chutkule: जीवन में हल्‍के पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम-काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.

Advertisement

> पति-  काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो!
पत्नी-  बिल्कुल नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूंं! पहले मैं भी बाई ही थी!

> पति बाल कटवाकर घर आया 
पति-  देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? 
पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> इंडिया एकमात्र ऐसा देश है..
जहां गर्मी के लिए भी
पड़ोसी को दोषी ठहराया जाता है
जैसे-
अरे क्या शर्माजी,
आज बड़ी गर्मी करवा रखी है आपने.

> मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं ..अब नहा लूं क्या??

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement