> पत्नि- मैं पूरा घर संभालती हूं...किचन संभालती हूं... बच्चों को संभालती हूं... तुम क्या करते हो ?
पति- मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी नशीली आंखें देखकर..
पत्नि- आप भी ना, बताओ आज क्या बनाऊं आपकी पसंद का.
> बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को काले कपड़े पहनकर खड़ी हो गई.
पति- कौन हो तुम
पत्नी- चुड़ैल
पति- चल हाथ मिला मैं तेरी बहन का पति.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई.
लड़का- तो डार्लिंग मैं कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर बन गया हूं
> टीचर - तुम आज लेट क्यों हो गईं?
लड़की - सर , एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था
टीचर - पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था, फिर लेट कैसे हो गईं?
लड़की - सर, वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था.
> टिकट चेकर- अम्मा जी आपका टिकट तो धीमी गाड़ी का है, तेज गाड़ी में कैसे बैठ गईं?
अम्मा - इसमें मेरी क्या गलती है, जाकर अपने ड्राइवर से कह गाड़ी धीमी चलाए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें-