Funny Jokes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> चंपू एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया.
मैनेजर ने कहा- हमें ऐसा आदमी चाहिए जो चुस्त, चालाक, चंट और चौकन्ना हो.
और हां, उसकी नजरें हमेशा दूसरों पर रहें साथ ही लड़ाई में सबसे आगे.
क्या तुम्हारे अंदर ये सारे गुण है ?
चंपू बोला- साहब, ये सारे गुण मेरी बीवी में हैं.
उसे बुलाऊं?
> टीचर- मंटू बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे होंगे तो पहले किसे बचाओगे
मंटू- डूब जाने दो दोनों को...दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.
> पत्नी- अजी सुनते हो... मेरी बेटी परीक्षा में पूरे 99 नंबर लाई है.
पति- और बाकी का एक नंबर कहां है
पत्नी- वो आपका बेटा लाया है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का - शादी कर ले मुझसे.
लड़की - क्यों...?
लड़का - मेरा बाप गांव का सबसे बड़ा आदमी है.
शादी के बाद लड़की को पता चला कि लड़के का बाप 105 साल का है.
> पत्नी- तुम इतनी शराब क्यों पीते हो?
पति- डार्लिंग नशे में तुम कितनी सुंदर लगती हो, मैं तुम्हारी तारीफ करने के लिए ही तो पीता हूं.
पत्नी- तुम भी ना, लाओ एक और पेग बनाती हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)