Most Funny Jokes: जीवन में यूं तो दुखी होने के कई कारण होते हैं लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं.
> पत्नी - मेरे बाल सफेद होते जा रहे हैं,
व्हाट शुड आई डू?
पति - यू शुड डाई.
लेकिन पत्नी ने कुछ और समझा और कर दी पतिदेव की जोरदार पिटाई.
> एक शराबी अपने दोस्त से - आज तब तक पीएंगे जब तक,
वो सामने वाले तीन पेड़ छह नहीं दिखने लगें.
बगल से जा रहा व्यक्ति बोला - बस करो.
सामने एक ही पेड़ है.
अब क्या जंगल बनाओगे?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> बहू - मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं?
सास - अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है?
ऐसा भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.
> पति- मैं भी मर जाऊंगा.
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए?
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.
> लड़की किडनेप हुई और उसे सिर्फ एक ही टेंशन थी...
कि डैडी कहीं बिना मेकअप वाली फोटो पुलिस और मीडिया को न दे दें.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)