Majedar Jokes: हंसना हमारी त्वचा को खूबसूरत तो बनाता ही है. साथ ही हंसने के दौरान कैलरी बर्न होती है जिससे मोटापे में कमी आती है. करीबन 15 मिनट तक हंसने से हम 10-40 कैलरी तक बर्न कर सकते हैं.
> पत्नी- तुम तो कहते थे कि तुम शादी के बाद भी मुझे ऐसे ही प्यार करोगे?
पति- मुझे ये कहां पता था कि तुम्हारी शादी मुझसे ही हो जाएगी.
> गुज्जु बॉयफ्रेंड- डार्लिंग मेरे कान में कुछ हल्का सा, कुछ नर्म सा, कुछ नमकीन सा, कुछ मीठा सा कहो.
प्रेमिका- ढोकला.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मुन्ना भाई- अगर बिना दांतों वाला कुत्ता काटे तो क्या करना चाहिए?
सर्किट- सिंपल भाई... बिना सुई का इंजेक्शन लगाने का.
> गुस्से में बॉस- तुमने कभी उल्लू देखा है?
मोहन- नहीं सर.
बॉस- नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.
> मां- तुझे लड़का पसंद आया हो तो बात आगे चलाएं.
लड़की- लड़का तो ठीक है, पर बहुत मोटा है.
मां- टीवी 14 इंच का हो या 29 इंच का रिमोट 6 इंच का ही होता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)