Majedar Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई.
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है.
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
> टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.
स्टूडेंट- .......और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मोहन की दो करोड़ की लॉटरी निकली.
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे.
मोहन- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरी टिकट के 100 रुपये वापस करो.
> रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
रमेश- रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.
> राज - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-