scorecardresearch
 

Hindi Chutkule: जब टीचर ने पूछा- दिन में तारे कब दिखाई देते हैं? छात्र ने दिया मजेदार जवाब, पढ़िए फनी जोक्स

Hindi Chutkule: हंसना हमारे लिए किसी अमृत से कम नहीं है. दिमाग की टेंशन को हंसी आराम से दूर कर सकती है.

Advertisement
X
Funny Jokes In Hindi
Funny Jokes In Hindi

Majedar Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

> एक शराबी सड़क पर जा रहा था अचानक फिसलकर वह कीचड़ में गिर गया
उसी वक्त बिजली चमकी तो...
शराबी बोला-हे भगवान एक तो पहले कीचड़ में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो.

> टीटू- हमारे पड़ोसी बड़े खराब हैं.
शीटू- क्यों...क्या हुआ?
टीटू- कल रात 3:00 बजे वह हमारे घर का दरवाजा पीटने लगे...
शीटू- रात 3:00 बजे... यह भी कोई बात हुई?
टीटू- वही तो शुक्र है कि मैं जगा हुआ था और ढोलक बजाना सीख रहा था...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> अध्यापक- बताओ बच्चों...दिन में तारे किस समय दिखाई देते हैं ?
एक छात्र ने उत्तर दिया-  जब तमाचे पड़ते हैं...

> गोलू- घोड़ी पर दूल्हा ही क्यों बैठता है दुल्हन क्यों नहीं?
टोलू- घोड़ी पर बैठाकर दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है.

Advertisement

> डॉक्टर- आपका लड़का रामू पागल कैसे हो गया ?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो ?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी से ये पूरा खिसक गया.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

 

Advertisement
Advertisement