scorecardresearch
 

Funny Jokes: मौंटू ने बताया नंबर वाला चश्मा उतारने का सरल उपाय! पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

Hindi Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

> मौंटू ने अपनी मम्मी को बताया नंबर वाला चश्मा...उतारने का घरेलू और सरल उपाय...
मौंटू- पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े
फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा….

Advertisement

> आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
ना...ना...ना...

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
पिंकी- क्यों नहीं हुई शादी?
मिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है...

> पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश...

ये भी पढ़ें-

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement