Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसना-हंसाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. हंसने से व्यक्ति न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहता है. रोजाना खुलकर हंसने से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं. इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें और अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी हंसाते रहें. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन, जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला....
> रवि केले खरीदने गया
रवि - एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला- दस रुपये का है
रवि - चार रुपये में दे दो
दुकानवाला- चार रुपये में छिल्का दूंगा
रवि - ये ले छह रुपये सिर्फ केला दो, छिल्का तू रख ले...
> 70 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी लगाई,
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
> एक अजनबी लड़की आधी रात को वकील को फोनकर बोली...
लड़की- आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
वकील- हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की- धारा
वकील- कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...
> मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल, मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे...
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था.
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता.
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !
> डॉक्टर - तुमने आने में देर कर दी.
राजू - क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
ये भी पढ़ें -