> अपने दोस्त से- यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है, आये दिन कभी 10000 कभी 20000 मांगती रहती है.
दोस्त- तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है?
पहला दोस्त- क्या पता? मैंने कभी दिए ही नहीं.
> घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं, रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
> मोटू का सर फट गया.
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
मोटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर".
> कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैंने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नहीं बताया क्योंकि शाम को घर भी जाना था.
> चोलू- मम्मी, तुम्हें उस प्लेट की याद है, जिसकी तुम्हें हमेशा चिन्ता लगी रहती थी कि वह टूट न जाए?
मम्मी- हां, क्यों?”
चोलू- तुम्हारी चिंता खत्म हो गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)