scorecardresearch
 

Viral Chutkule: लड़की के चक्कर में गंजा हो गया चोलू, हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

Viral Chutkule: हंसने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही मानसिक बीमारियों से लड़ने में मदद भी मिलती है. हंसने मुस्कुराने की आदत डालकर स्ट्रेस फ्री रहा जा सकता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल ये मजेदार चुटकुले

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

Funny Memes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

Advertisement

> चोलू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था,
इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई 
चोलू बोला- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं
लड़की- शुक्रिया
चोलू- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?
लड़की- जी नहीं मैं शादीशुदा हूं.
चोलू- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं.
लड़की- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं.
नाई ने चोलू को ही गंजा कर डाला.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.

> तबियत खराब है अभी डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया.
डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना.

Advertisement

> रोड पर शराब पीकर घूम रह था शराबी मोलू, तभी एक्सीडेंट हुआ और पैर टूट गए
डॉक्टर- तुम्हें अब चलने के लिए वॉकल लेना पड़ेगा.
शराबी- जॉनी वॉकर ले लूं तो चलेगा?


 

Advertisement
Advertisement