Funny Memes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने और टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> चोलू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था,
इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई
चोलू बोला- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं
लड़की- शुक्रिया
चोलू- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?
लड़की- जी नहीं मैं शादीशुदा हूं.
चोलू- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं.
लड़की- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं.
नाई ने चोलू को ही गंजा कर डाला.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया.
लड़का- ओह, फिर क्या हुआ?
लड़की- वही जिसका डर था.
बस के किराये के पैसे वापस ले लिए.
> तबियत खराब है अभी डॉक्टर के पास चेकअप कराने गया.
डॉक्टर ने कहा- आपको आराम की सख्त जरूरत है नींद की गोली दे रहा हूं बीवी को खिला देना.
> रोड पर शराब पीकर घूम रह था शराबी मोलू, तभी एक्सीडेंट हुआ और पैर टूट गए
डॉक्टर- तुम्हें अब चलने के लिए वॉकल लेना पड़ेगा.
शराबी- जॉनी वॉकर ले लूं तो चलेगा?