scorecardresearch
 

Hindi Jokes: शादी की 5वीं सालगिरह पर पत्नी ने पूछा ये सवाल, पति का जवाब सुनते ही लगा झटका

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से मांइड और मूड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं. आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं, मजेदार वायरल चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> पिंटू- बताओ रोज बादाम खाने से क्या होता है ?
मिंटू- एक तो बादाम खत्म होगा और दूसरा पैसा खर्च होगा.

Advertisement

 

> गोलू- तुम क्या काम करते हो?
मोलू- मैं पायलट हूं.
गोलू- कौन सी एयरलाइंस में?
मोलू- अरे मैं शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं.

Hindi Jokes: जब पत्नी ने की सोना-हीरा-मोती की डिमांड, पति ने दिया ये शानदार गिफ्ट!

 

> एक लड़की की शादी हो रही थी.
शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया हुआ था.
दुल्हन के पापा- आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड- जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था, आज फाइनल देखने आया हूं.

 

> दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर- अरे,  क्यों लड़ रही हो?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं


ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

> रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस कर दो.

Advertisement

 

> शादी की 5वीं सालगिरह पर पत्नी-पति के सीने से लग के बोली... सुनिए जी,
अगर मुझे कोई भगाकर ले जाए तो आप क्या करेंगे?
पति- हट पगली, कैसे सवाल पूछती है
पत्नी- बताओ ना जानू...
पति- मैं बोलूंगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो, आराम से ले जाओ, मैं रोक थोड़ी रहा हूं.
पत्नी को लगा झटका!

 

प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टर ने मरीज को ऑफर की दारू, चुटकुला पढ़ जोर से हंसेंगे आप

> टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है..?
स्टुडेंट- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement