Latest Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही, मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...
> मास्टर जी- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है?
स्टूडेंट- सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है...!!!
> एक शादी में एक लड़का लड़की से बोला:- क्या आप डांस करेंगी?
लड़की खुश होकर- हां जरूर ओके, हां.
लड़का तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं दीदी...!!!
लड़की- सारा मूड खराब कर दिया.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टिल्लू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं
रेनू के पिता- तो अब क्या चाहते हो?
टिल्लू- शादी
रेनू के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा तुम शायद पेंशन चाहते हो...
> मिंकू- भाई, बाल छोटे कर दे।
नाई- कितने छोटे करने हैं सर?
मिंकू- इतने छोटे कि पत्नी के हाथ में न आ सकें...!!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)