Jokes: चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं और आपको बीमार कर सकते है. ऐसे में लाइफ में संतुलन बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप खुश रहें. सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - तमन्ना
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की - क्यों?
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
>मोनू बाथरूम से निकला तो भी उसके हाथ में फोन था
सोनू -हमेशा फोन में लगा रहता है
मोनू -सॉरी यार
सोनू -तू जब फ्री होता है तो क्या करता है
मोनू -फोन चार्ज करता हूं
मोनू -और फ्री कब होता है
जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है
सोनू बेहोश
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
चिंटू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो...
>रिंकू ने रात को दबंग मूवी देखी और सुबह को स्कूल गया तो अभी तक जुबान पर वही गाने थे...
मैडम- रवि कहां है तुम्हारा कॉपी और पेन...
रिंकू - मैम क्या कॉपी और पेन, तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन...खो गई कॉपी और खो गया पेन....
बस फिर क्या था, दे थप्पड़.....दे थप्पड़......दे थप्पड़
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें: