Funny Jokes: हंसना, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है.
> कानपुर स्टाइल-
टीचर (लड़के से)- “काहे बे… कल स्कूल काहे नहीं आए?”
लड़का- “काहे… कल जौ आये रहें… उनका कलेक्टर बना दिए हो का…
> पत्नी और सूर्य में क्या समानता है?
आप इन दोनों को घूरकर
नहीं देख सकते.
> पति (पत्नी से)- क्या कहा, अब तक खाना तैयार नहीं हुआ? तो मैं चला होटल में खाना खाने.
पत्नी- आधे घंटे ठहर जाइए ना.
पति- तो क्या तुम आधे घंटे में भोजन तैयार कर लोगी?
पत्नी- नहीं जी, तब तक मैं भी आपके साथ चलने के लिए तैयार हो जाती.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो.
छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में ?
टीचर- हां.
छात्र- कौन मर गया यहां पर, अभी की अभी पोंछा ला और साफ कर.
टीचर बोहोश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)