scorecardresearch
 

Hindi Jokes: स्कूल देर से पहुंचने पर टीटू ने टीचर को बताई ऐसी वजह कि होना पड़ा क्लास से बाहर!

Jokes 2022: खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Majedar Chutkule: जीवन में हल्‍के पल बहुत जरूरी हैं, क्‍योंकि जीवन के बोझिल पलों में यही आपको आगे बढ़ाते हैं. काम काज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइन आपका पूरा दिन बना देती हैं, ऐसे ही कुछ खास चुटकुलें आपके लिए पेश कर रहे हैं.

Advertisement

> पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई.
पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है.
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी.
पति बेहोश.

> जब सिर की चोट लगने पर मंटू डॉक्टर पर पहुंचा
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
मंटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
डॉक्टर- तो?
मंटू- एक आदमी ने मुझसे कहा-  कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
डॉक्टर बेहोश.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टीटू रोज स्कूल के लिए लेट हो जाता था,
एक दिन टीचर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
टीटू- झुंड में तो गधे आते हैं मैम, शेर हमेशा अकेला ही आता है.

> टिल्लू ने पिल्लू को थप्पड़ मार दिया...
टिल्लू- ये तूने मजाक में मारा या सच में मारा?
पिल्लू- सच में मारा।
टिल्लू तो ठीक है, मुझे मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं है.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement