Jokes In Hindi: खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.
> लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की (इतराते हुए)- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़का- हद है! जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है...!!!
> टीटू ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया- "यहां क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा..."
टीचर ने कॉमेंट किया- "बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, आकर देखोगे या मैं टैग करूं"...!!!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दोस्त - तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला...?
मिंकू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट किया था, इसलिए निकाला...
दोस्त - चेन चांदी की थी क्या...?
मिंकू- नहीं साइकिल की.
> महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...
कोई उपाय बताओ..!!!
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसएप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा...!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)