Latest Jokes: डॉक्टर्स के अनुसार, हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. कई बार चुटकुले और जोक्स सीरियस मूड में भी हमें हंसने और मुस्कुराने के लिए मजबूर करते हैं. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.
> गोलू बड़ा परेशान बैठा था...
भोलू- क्या हुआ यारा...
गोलू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...जिंदगी चार दिन की है...
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया...
> पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी...
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीटू- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी...डॉक्टर - क्या बात है...?
पीटू - जी कुत्ते ने काट लिया है...!
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो...!
जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था...!
> पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए...?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने
घुमा- फिराकर कहा - मुझे ऐसी चीज लेकर दो,
जिस पर मेरे सवार होते ही वो दो सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए...!
शाम को ही पति ने उसे वजन करने वाला कांटा लाकर दे दिया...!
अब घर में युद्ध जैसा माहौल है...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)