Majedar Chutkule: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
> टिल्लू- ट्रेन में पढ़ी जाने वाली किताबें ये हैं-
1AC- बिजनेस मैगज़ीन, मार्क्स, एडिसन, गॅलिलिओ, लिंकन
2AC- शेल्डन, ब्रुक्स, शेक्सपियर, ऍरिस्टोटल
3AC- गांधी, ओबामा, अब्दुल कलाम, चेतन भगत, ओशो, अरुंधती रॉय, रॉबिन शर्मा, दीपक चोपड़ा, शिव खेरा
Sleeper- क्रिकेट सम्राट तेंडुलकर, मनोरमा, फिल्म फेयर, बाबा रामदेव, अध्यात्म
General- प्रेमिका का बदला, खौफनाक हवेली, खूंखार रात, बेवफा से बदला लेने के 101 तरीके, मनचाही लड़की पटाने का तरीका, करंट मारे गोरिया, 30 दिन में डाक्टर कैसे बनें...
> मंटू- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
चंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे.
मंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
चंटू- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं…
पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...
> पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. ग .
800भ. जा. कि. ग.
2000भ. जा. कि. ग.
500भ. जा. कि. ग.
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. ग की क्या है ?
पत्नी : भगवान जाने किधर गए...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)