scorecardresearch
 

Desi Chutkule: जब मंटू ने लड़की से कहा दोनों 18 साल के हैं फिर शर्माना क्या... पढ़ें वायरल जोक्स

हंसना सेहत के लिए जरूरी होता है, खुद को फिट रखने के लिए इंसान को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए. भागदौड़ भरी जिंदगी में आप भी अगर खुशी के पल जीना चाहते हैं तो हम आपके लिए ये मज़ेदार जोक्स लाए हैं, जिनको पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> गोलू भोलू से- यार तू आज परेशान दिख रहा है,
भोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं मेरी पत्नी बीच में आ जाती है,
गोलू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे.

Advertisement

 

> टीचर- बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.

 

> मंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं...
मंटू- फिर चलो ना, दोनों 18 साल के हैं इसमें शर्माना और देरी किस बात की
लड़की- कहां?
मंटू- अरे.
वोट देने और कहां.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> शौंटी- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
शौंटी- अरे, मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.

 

> बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
बॉस को हुई हैरानी!

Advertisement

 

> चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है?
पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और मुंह लटका हो तो लड़का शादीशुदा!

 

> शादी में एक खूबसूरत लड़की मुझसे कहने लगी- क्या आप डांस करना पसंद करोगे?
गोलू ने खुश होते हुए कहा- हां-हां क्यों नहीं,
लड़की बोली- तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं.

डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement