> खूब बारिश हो रही थी, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया था.
मंटू एक पार्क में उदास बैठे-बैठे पानी में पत्थर मार रहा था.
तभी एक मेढक निकला और बोला…
पानी में आ तो तेरी उदासी उतारूं
तेरी वाली के चक्कर में तुने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया?
> शौंटी डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर ने पूछा- कौन सा group है आपका?
शौंटी- आजाद परिंदे
डॉक्टर - अरे ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं WhatsApp की औलाद.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़की- दरवाजा खोलते ही...अब यहां क्या लेने आए हो?
कल मेरी शादी है.
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें.
> गांव में मिट्टी की खूश्बू आती है...
और...शहर में नाले की..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)