scorecardresearch
 

Jokes: जज ने बुज़ुर्ग महिला से पूछी तलाक मांगने की वजह, जवाब सुनकर मुस्कुरा देंगे आप

आज-कल खुलकर हंसने के मौके कम ही होते हैं, जिससे तनाव शांत नहीं हो पाता. जीवन में हंसने-हंसाने का समा बना रहे और तन और मन दोनों ही स्वस्थ रह सके, इसलिए खुल कर हंसना बहुत जरूरी है. इसी कोशिश में हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे जोक्स जिसे पढ़कर आप अकेले भी हों तो भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: जीवन में हम रोज नई-नई मुश्किलों का सामना करते हैं. कभी काम का प्रेशर, कभी रोज की उलझनें. ऐसे में हम तनाव में आ जाते हैं. तो उसी तनाव को दूर करने हम आपके लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले, जिनको पढ़कर आपका तनाव छूमंतर हो जाएगा. तो आइए शुरू करते हैं.

Advertisement

एक लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,
लड़का-लाल झंडा दिखा दूंगा ,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो ,
लड़का-तो टॉर्च दिखा दूंगा ,
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो ?
लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस-वो क्यों ?
लड़का-क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी.

> पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ... 
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... 
पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. 
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..

Advertisement

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं !!!

> पति- ये कैसी दाल बनाई है…? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है…! 
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ पता नहीं चलता क्या डालना है क्या नहीं…! 
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ, कब से देख रही हूं…
पानी में भिगोकर रोटी खा रहे हो…!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement