Majedar Chutkule: हंसने के चेहरे पर रौनक आती है और माइंड से लेकर मूड तक फ्रेश रहता है. अगर आप अकेला महसूस कर रहे हैं या फिर बोर हो रहे हैं तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले.
> लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर - आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की - क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर - नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की - ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर - धीरज रखिए, ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की - अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था- "बिका माल वापस नहीं होगा".
> टीचर- एक तरफ पैसा,
दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी- पैसा.
टीचर- गलत, मैं अकल चुनती
विद्यार्थी- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है…
दे थप्पड़ दे थप्पड़
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- बहुवचन किसे कहते हैं?
मंटू- जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहू वचन कहते है.
अध्यापक जी बेहोश.
> अध्यापक- संतोष आम खाता है
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
शौंटी ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया
“Satisfaction is General Account”.
> टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ ?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बद्दुआ दी थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)