Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: खुलकर हंसने के लिए लोग तरह-तरह के मनोरंजन के साधन का उपयोग करते हैं. साथ ही वह चुटकुले भी पढ़ना बेहद पसंद करते हैं. जोक्स लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं. जिससे हम कई तरह की बीमारियों से बच जाते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ते ही पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे आप. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> बेटा- मम्मी एक ग्लास पानी देना
मां- खुद उठ के पी ले
बेटा- प्लीज, दे दो ना
मां- अब अगर पानी मांगा तो वहीं आकर थप्पड़ मारूंगी
बेटा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेती आना.
> पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे
तभी पति अपनी पत्नी की आंखों में आंखें डालकर देखने लगा...
पत्नी मुस्कुराते हुए बोली...'ऐसे क्या देख रहे हो जी?'
पति- थोड़ा आराम से खा मोटी, मेरी बारी ही नहीं आ रही.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक लड़की की ब्वॉयफ्रेंड से बहुत दिन से बात नहीं
हुई थी...
लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट किया
'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया -
धीरे-धीरे ही आ रहा था,
तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया...!
> मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला...
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं...
रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)