Jokes: हंसने और खुश रहने से मन का बोझ हल्का हो जाता है. मन शांत रहने के साथ मानसिक तनाव दूर होता है. जिससे आप अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं. तोआइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> शरारती बच्चा- मास्टर जी एक सवाल पूछें?
मास्टर जी- बिल्कुल.
छात्र- हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
मास्टर जी- बेवकूफ, हाथी फ्रिज में नहीं जा सकता है.
छात्र- मास्टरजी फ्रिज बहुत बड़ा है,
पहले फ्रिज खोलेंगे और हाथी को अंदर डाल देंगे.
> छात्र- अब एक और सवाल पूछें?
मास्टर जी- हां.
छात्र- गधे को फ्रिज में कैसे रखेंगे ?
मास्टर जी- पहले फ्रिज खोलेंगे और गधे को उस में रख देंगे.
छात्र- गलत जवाब!
पहले हाथी को बाहर करेंगे,
फिर गधे को फ्रिज में रखेंगे.
> छात्र- अब एक सवाल और पूंछ लें बस आखिरी?
मास्टर जी- हां.
छात्र- बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी जानवर एवं जीव-जन्तु आए
परन्तु एक जानवर नहीं आया.
उसका नाम बताओ ?
मास्टर जी- शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह आता तो सभी को खा जाता.
छात्र- फिर गलत जवाब,
गधा पार्टी में नहीं आया
क्योंकि गधे को तो हमने फ्रिज में बंद कर दिया था.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> छात्र- एक सवाल और बस प्लीज?
छात्र- नदी में मगरमच्छ आ गया तो आप क्या करेंगे?
मास्टर जी- नाव ले लूंगा.
छात्र- अरे सर आप इतना डरते क्यों हैं, जब सभी जीव जन्तू बर्थडे पार्टी में गए हैं तो मगरमच्छ कैसे आएगा नदी में.
छात्र- एक आखिरी सवाल और प्लीज.
मास्टर जी बेहोश.
> टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?
मंटू- हां.
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
मंटू- मरा हुआ परिंदा.
भाग पागल कहीं का.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)