Latest Funny Jokes in Hindi: जब हमारे फेस पर स्माइल होती है तो हमसे लोग भी खुश रहते हैं, क्योंकि हर कोई उन्हीं के साथ होना पसंद करता है जो हंसमुख स्वभाव के होते हैं. हर समय रोने वाले लोगों के पास कोई भी बैठना नहीं चाहता है. लोग उसे ही पसंद करते है जो खुद तो खुश रहता ही है साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करता है. हम मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हम खूब हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की. चलिए हंसने के इस सफर को शुरू करते हैं और पढ़ते है मजेदार चुटकुले...
> चिंकू अपनी बीवी से पिटने के बाद .....
चिंकू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
मिंकू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
चिंकू- भाई तू रुक, मैं तेरे घर आ जाता हूँ ,..वही सर्कस देख लेता हूँ. ...
> पति- अगर मैं मर गया तो?
मीना- ऐसा मत कहो जानू.
पति- अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
मीना- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा पति अभी भी सदमे में है !!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...?
लल्लू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा-
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
> लल्लू भगवान से - भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते पर 1000 रुपए मिल जाएं,
तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा.
कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए का नोट मिला.
लल्लू - प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया.
> गप्पू का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया...!
गप्पू उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके में पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया...!
गप्पू फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया...!
गप्पू रोते- रोते बोला - धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा...!
(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)