scorecardresearch
 

Viral Jokes: पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी!

Latest Jokes: क्या आप जानते हैं कुछ देर तक खुलकर हंसने से हमारी मांसपेशियां कम से कम 45 मिनट तक रिलेक्स महसूस करती हैं और तो और इसके अलावा हंसने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. जो लोग अधिक हंसते हैं वे लंबे समय तक युवा दिखते हैं. तो आप भी अगर लम्बे समय तक जवान दिखना चाहते हैं तो हंसिये हंसाइए और जिंदादिल बनिए.

Advertisement
X
Funny jokes
Funny jokes

Funny Jokes and Chutkule in Hindi: क्या आप जानते हैं कि हंसने से चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. इससे चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़तीं और साथ ही हंसने से हमें एनर्जी भी मिलती है, जो हमारे शरीर से थकावट और सुस्ती को दूर करती है और रोजमर्रा का तनाव कम होता है. तो आइए शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का ये अद्भुत सिलसिला...

Advertisement

जरूरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि,
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो,
लेने के देने पड़ जायेंगे.

संजू: पापा मुझे स्कूल छोड़ने आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है,
पापा(अपने मन में)- बस इसीलिए बेटा

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> मनोहर: क्या एक वाइफ अपने हसबेंड को लखपति बना सकती है?
गजोधर: हा, पर हसबेंड करोड़पति होना चाहिए.

> मनोहर: यार, पत्नी को बेगम क्यों कहा जाता है?
गजोधर: क्या है की शादी के बाद,
सारे गम पति के हो जाते है.
तो पत्नी बेगम हो जाती है.

> पापा और 18 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा :वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा :आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल!

Advertisement

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)


Advertisement
Advertisement