Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कराने से मानसिक तनाव कम होता है. इसके साथ ही आप कई तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचे रहते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
>पत्नी- उठो सुबह हो गई, कब तक सोते रहोगे...
पति- आंखें नहीं खुल रही हैं, ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए,
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है,
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है...
>एक महिला शिक्षक एक पिंटू से - मैं तुम्हें भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल का एक उदाहरण देती हूं... दूसरा उदहारण तुम देना...
पिंटू - जी मैडम...
महिला शिक्षक - मैं सुंदर थी, सुंदर हूं और सुंदर रहूंगी...
पिंटू - मैडम ये आपका वहम था, वहम है और हमेशा रहेगा...
फिर क्या दे थप्पड़.....दे थपप्ड़......दे थप्पड़
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>एक सुन्दर लड़की पढ़ाई में कमजोर थी.
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी.
टीचर- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की-आई नहीं थी ना उस दिन.
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी.
>सहेली- वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है.
औरत- हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी.
सहेली- अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया.
औरत- अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं ही तो जीतती हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)