Latest Funny Viral Jokes and Chutkule in Hindi: खुलकर हंसने से तनाव तो कम होता ही है .साथ ही तनाव भी दूर होता है. लोग चुटकुले पढ़कर खूब हंसते हैं और लोगों को सुनाते भी हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ते की हंसी छूट जाएगी. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी, लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी.
> लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो
सीधी बात, नो बकवास.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गजोधर दुखी था
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन मे हो?
गजोधर- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.
> चिंटू - अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
पिंटू - मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू - नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)